How to create a Strong Password that’s easy to remember ऐसा पासवर्ड कैसे बनाये जो मजबूत भी हो और आसानी से याद भी रहे

आजकल हर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में Strong Password लगाना बहुत जरुरी है l पासवर्ड स्ट्रांग होने के साथ याद रहे ऐसा होना चाहिए , लेकिन कई बार हम ऐसा पासवर्ड लगा देते हैं जिसको लगा कर हम भूल जाते हैं l जिस कारण पासवर्ड reset करने में हमारा बहुत समय खराब होता है l दोस्तों आप एक मजबूत पासवर्ड बना सकते हैं जो सुरक्षित होने के साथ-साथ आपको याद भी रहेगा l इस लेख में हम आपको बताएँगे की आप कैसे एक मजबूत पासवर्ड बना सकतें हैं जो मजबूत होने के साथ आपको याद भी रहे l

strong password

Strong Password जो याद रहे उसके लिए कुछ बातें है जो आपको याद रखनी है-

1- स्थायी आधार बनायें- पासवर्ड को याद रखने के लिए सबसे पहले आपको एक स्थायी आधार बनाना पड़ेगा जैसे की आपकी कोई पसंदीदा किताब का नाम , पसंदीदा घुमने की जगह का नाम , पसंदीदा खेल या कोई ऐसा शब्द जो आपको आसानी से याद हो और दूसरों के लिए बहुत कठिन हो l

2- नंबर, सिंबल और अक्षर का इस्तेमाल करें- एक मजबूत पासवर्ड के लिए विभिन्न प्रकार के छोटे बड़े अक्षर जैसे (AxQYsj) और विशेष प्रकार के सिंबल जैसे ($#@*&^@) का बीच-बीच में उपयोग करें l अगर आपके पासवर्ड में इनका उपयोग होगा तो आपके पासवर्ड को तोडना बहुत ही कठिन होगा l

3- नए शब्दों को बनायें- अपने पासवर्ड को मजबूत और आसान बनाने के लिए आप नए शब्द बना सकतें हैं जैसे- Frendship को Fr3nds#!p लिख सकतें हैं l

4-एक ही पासवर्ड का बार-बार उपयोग न करें- याद रखें की आपके पासवर्ड को सुरक्षित रखने का सबसे महत्वपूर्ण तरीका ये है की एक ही पासवर्ड का किसी अन्य खातों में बार उपयोग न करें l ऐसा करने से हैकर को बहुत फायदा मिलता है अगर आप का एक भी पासवर्ड खुल गया तो आपके बाकी अकाउंट भी आसानी से खुल जायेंगे l

5-पासवर्ड मेनेजर का उपयोग करें- पासवर्ड मेनेजर के उपयोग से आप अपने सभी पासवर्ड को सुरक्षित रख सकते हैंl इससे आपको पासवर्ड को याद रखने की जरुरत नहीं पड़ेगी l

Also Read आखिर क्या है Apple Vision pro? 

Leave a Comment