आजकल हर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में Strong Password लगाना बहुत जरुरी है l पासवर्ड स्ट्रांग होने के साथ याद रहे ऐसा होना चाहिए , लेकिन कई बार हम ऐसा पासवर्ड लगा देते हैं जिसको लगा कर हम भूल जाते हैं l जिस कारण पासवर्ड reset करने में हमारा बहुत समय खराब होता है l दोस्तों आप एक मजबूत पासवर्ड बना सकते हैं जो सुरक्षित होने के साथ-साथ आपको याद भी रहेगा l इस लेख में हम आपको बताएँगे की आप कैसे एक मजबूत पासवर्ड बना सकतें हैं जो मजबूत होने के साथ आपको याद भी रहे l
Strong Password जो याद रहे उसके लिए कुछ बातें है जो आपको याद रखनी है-
1- स्थायी आधार बनायें- पासवर्ड को याद रखने के लिए सबसे पहले आपको एक स्थायी आधार बनाना पड़ेगा जैसे की आपकी कोई पसंदीदा किताब का नाम , पसंदीदा घुमने की जगह का नाम , पसंदीदा खेल या कोई ऐसा शब्द जो आपको आसानी से याद हो और दूसरों के लिए बहुत कठिन हो l
2- नंबर, सिंबल और अक्षर का इस्तेमाल करें- एक मजबूत पासवर्ड के लिए विभिन्न प्रकार के छोटे बड़े अक्षर जैसे (AxQYsj) और विशेष प्रकार के सिंबल जैसे ($#@*&^@) का बीच-बीच में उपयोग करें l अगर आपके पासवर्ड में इनका उपयोग होगा तो आपके पासवर्ड को तोडना बहुत ही कठिन होगा l
3- नए शब्दों को बनायें- अपने पासवर्ड को मजबूत और आसान बनाने के लिए आप नए शब्द बना सकतें हैं जैसे- Frendship को Fr3nds#!p लिख सकतें हैं l
4-एक ही पासवर्ड का बार-बार उपयोग न करें- याद रखें की आपके पासवर्ड को सुरक्षित रखने का सबसे महत्वपूर्ण तरीका ये है की एक ही पासवर्ड का किसी अन्य खातों में बार उपयोग न करें l ऐसा करने से हैकर को बहुत फायदा मिलता है अगर आप का एक भी पासवर्ड खुल गया तो आपके बाकी अकाउंट भी आसानी से खुल जायेंगे l
5-पासवर्ड मेनेजर का उपयोग करें- पासवर्ड मेनेजर के उपयोग से आप अपने सभी पासवर्ड को सुरक्षित रख सकते हैंl इससे आपको पासवर्ड को याद रखने की जरुरत नहीं पड़ेगी l
Also Read आखिर क्या है Apple Vision pro?