Apple Vision pro: अभी हाल ही में Apple WWDC 2023 event हुआ है जिसमे Apple अपने नए products को हमारे सामने लेकर आया है उनमे से सबसे खास और सबसे दमदार product Apple Vision pro था l जो एप्पल की तरफ से पहली बार मार्केट में आया है l ये एक ऐसा product है जो वर्चुअल और रियल दुनिया को आपस में जोड़ता
है l इस हेडसेट में एंटरटेनमेंट से गेमिंग तक शानदार एक्सपीरियंश मिलने वाला हैl और इसको हाथ, आंख और आवाज से कंट्रोल कर सकतें हैं तो आईये जानते हैं Apple vision pro के बारे में –
Apple vision Pro Features and Specifications-
vision pro में एक बिलकुल नया त्रि-आयामी इंटरफ़ेस है जो डिजिटल सामग्री को उपयोगकर्ता की मोजूद दुनिया में दिखता है l
इसमें उपयोगकर्ता 100 फीट चौड़ी स्क्रीन के साथ किसी भी स्थान को अपने निजी मूवी थियेटर में बदल सकते हैं l
iphone में ली गयी पैनोरमा तस्वीर ऐसे लपेट जाती हैं जैसे की हम वहीं खड़े हो जहां इसे लिया गया था l
एप्पल vision pro में एक अल्ट्रा-हाई-रिजोल्यूशन डिस्प्ले सिस्टम है जो दो डिस्प्ले में 23 मिलियन पैक करता है- प्रत्येक आंख के लिए 4k टीवी से अधिक l
ये अभूतपूर्व नवचार एक डुअल-चिप डिजाईन में Apple सिलिकॉन द्वारा संचालित है l M2 स्टैंडअलोन प्रदर्शन प्रदान करता है, जबकि बिलकुल नयी R1 चिप 12 कैमरों, 5 सेंसरों और 6 माइक्रोफोन से इनपुट संसाधित करती है ताकि ये सुनिश्चित हो सके की सामग्री वास्तविक समय में उपयोगकर्ता की आँखों के ठीक सामने दिखाई दे रही है l
और इसको अनलॉक करने के लिए ऑप्टिकआईडी का उपयोग किया गया है जो बहुत सुरक्षित है l
Also Read iPhone 15 लॉन्च डेट, कीमत , फीचर्स और सबकुछ
Price and Availability
इसकी price की बात करें तो इसकी price $3,499 (US) जो भारतीय रुपयों में लगभग 2,89,000 है l
और ये अगले साल की शुरुवात में apple.com और US में Apple स्टोर पर उपलब्ध होगा और अगले साल के अंत
में और अधिक देशों में उपलब्ध होगा l