Apple iphone 15 को लॉन्च होने में बस कुछ ही दिन बाकी हैं और आईफोन 15 के कई लीक सामने आ गये हैं l जिनसे पता चलता है की आईफोन15 में कई बदलाव किये गए हैं और ये बदलाव iphone को पहले से कहीं बेहतर बनाते हैं l तो आईये जानते हैं l iphone 15 में क्या-क्या फीचर्स मिल सकते है और इसकी क्या कीमत हो सकती है और कब तक लॉन्च होगा l
Leaked design Apple iphone 15
iphone 15 में जो सबसे बड़ा बदलाव ये है की आपको लाइटनिंग पोर्ट की जगह USB Type-C पोर्ट देखने को मिल सकता है जो लॉन्च से पहले iphone के डमी phones में साफ़ दिखाई दे रहा है l और दूसरा सबसे बड़ा बदलाव ये हो सकता है की Apple पुराने म्यूट स्विच को बदल कर नया कस्टम एक्शन बटन दे सकता है l और इसके फ्रेम की बात करें तो pro मॉडल्स में स्टेनलेस स्टील की जगह टाईटेनियम का फ्रेम देखने को मिल सकता है l इससे फोन पहले से ज्यादा मजबूत और हल्का होगा l
Expected specification of iphone 15
संभावित रूप से आईफोन 15 के non pro मॉडल में A16 बायोनिक चिपसेट देखने को मिल सकती है जो पिछले साल आईफोन के pro मॉडल्स में देखने को मिली थी l और आईफोन 15 के pro मॉडल्स में A17 बायोनिक चिप देखने को मिल सकती है l क्योकि ये iphone के सबसे महंगे phones होने वाले हैं l
Expected Launching Date
Apple अपने फोन को लॉन्च करने के लिए सितम्बर का महिना चुनता है तो इस बार भी Apple सितम्बर में ही आईफोन 15 लॉन्च कर सकता है l इसमें आईफोन 15, आईफोन 15 plus, आईफोन 15 pro और आईफोन 15 pro max मॉडल शामिल होंगे l
Expected Price of iphone 15
कुछ खबरों के अनुसार iphone की शुरुवाती कीमत 80,000 हो सकती है l और कुछ लीक्स से पता चला है की आईफोन 15 pro और आईफोन 15 pro max की कीमतों में 200 डॉलर तक की बढ़ोतरी हो सकती है l
Also Read- आखिर क्या है apple vision pro